पानीपत (नेहा): पानीपत में बड़ा हादसा हो गया यहां एक घर में सिलेंडर फट गया। जिससे पति-पत्नी समेत 10 वर्षीय बच्चा झुलस गया। यह हादसा सुबह 6 बजे हुआ। सिलेंडर फटने से घर की छत उड़ गई। हादसे की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त परिवार के 5 बच्चे घर में मौजूद थे। तीनों बच्चे घर में सो रहे थे। महिला चाय बना रही थी। तभी सिलेंडर फट गया। पड़ोसियों ने घर के बच्चों को दूसरे दरवाजे से बाहर निकाला। घर में रखी नकदी, जेवर, बेड, संदूक,अलमारी समेत सारा सामान जलकर राख हो गया है। परिजनों ने बताया कि घर का मालिक रवि नई बाइक निकलवाने के लिए सरपंच से पैसे उधार लाया था।