नई दिल्ली (राघव): रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद आज सोमवार (11 अगस्त) को सोने की कीमतों में 0.81 फीसदी की गिरावट आई है, MCX पर सोना 1,00,975 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमत में भी 0.70 फीसदी की गिरावट आई है, चांदी 1,14,079 रुपए प्रति किग्रा पर है।
बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (शुक्रवार, 8 अगस्त) सोना 239 रुपए महंगा हुआ। IBJA की रिपोर्ट के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव 1,00,942 रुपए, 22 कैरेट का 92,463 और 18 कैरेट की कीमत 75,707 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी की कीमत भी 518 रुपए घटी।