नई दिल्ली (नेहा): ग्लोबल टेंशन के बीच सोने और चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से जो सोने के दामों में लगातार तेजी का सिलसिला बीते हफ्ते भी देखने को मिला। वायदा बाजार में सोने के रेट करीब 4 हजार रुपये प्रति ग्राम बढ़ गए। गोल्ड कीमतों में 3,887 रुपये प्रति 10 ग्राम तेजी आई है। वहीं, चांदी कीमत भी 2,824 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी है।
एमसीएक्स पर पर 3 अक्टूबर को एक्सपायर होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। इस दिन खत्म होने वाले कॉन्ट्रैक्ट गोल्ड के दाम बीते एक हफ्तों में 3,887 रुपये बढ़े हैं। जो दाम 29 अगस्त दिन शुक्रवार को 1,03718 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। वही, तेजी के साथ आखिरी कारोबारी दिन 5 सितंबर को 1,07605 रुपये पर बंद हुए।