नई दिल्ली (नेहा): एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच अब एक्टर ने अपनी नई फिल्म ‘‘नागजिला’’ की शूटिंग शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है।
बता दें कि फिल्म ‘‘नागजिला’’ में कार्तिक आर्यन एक इच्छाधारी नाग का रोल निभाते नजर आएंगे। जो अगले साल 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के लिए एक्टर ने मुंबई में शूटिंग शुरू कर दिया है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के सपोर्ट से बन रही है। खबरों की मानें, तो फिल्म में साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना भी लीड रोल में नजर आएंगी।
फिल्म ‘‘नागजिला’’ अब ऑफिशियली तौर पर साल 2026 की सबसे मच अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में से एक है। ये फिल्म नाग पंचमी और स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के सपोर्ट से बन रही है. इस फिल्म की जानकारी देते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा- ”भूल भुलैया 3 का 1 साल. नागजिला का पहला दिन। हर हर महादेव. 14 अगस्त 2026।”


