तेहरान (नेहा): ईरान में मौजूद हालातों को देखते हुए भारत सरकार वहां पर रह रहे छात्रों और भारतीयों के लिए वापसी के इंतजामात करने की तैयारी कर रही है। ईरान की राजधानी तेहरान से भारत के लिए पहली फ्लाइट उड़ान भर सकती है। जिसमें प्राथमिकता छात्रों को दी जाएगी। सूत्रों के हवाले से ईरान में बदलते हालात को देखते हुए, MEA उन भारतीय नागरिकों की वापसी को आसान बनाने की तैयारी कर रहा है जो भारत वापस आना चाहते हैं।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि तेहरान में भारतीय दूतावास ने अलग-अलग इलाकों में भारतीय स्टूडेंट्स से संपर्क करना शुरू कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन देश छोड़ना चाहता है। हालांकि, यह काम फिजिकली किया जा रहा है, क्योंकि कई इलाकों में इंटरनेट सर्विस बंद हैं और फोन लाइनें रुक-रुक कर काम कर रही हैं। भारत सरकार ईरान में चल रही अशांति के कारण सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए इमरजेंसी प्लान तैयार कर रही है।


