नई दिल्ली (नेहा): केंद्र सरकार ने आधार कार्ड से जुड़ा एक बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है। अब 5 से 7 साल और 15 से 17 साल के बच्चों के लिए आधार कार्ड का नया रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। पहले इसके लिए ₹50 का शुल्क देना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त कर दी गई है। इस फैसले से देश के लाखों बच्चों और उनके माता-पिता को बड़ा फायदा होगा।
सरकार ने बच्चों के लिए आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है। यह कदम बच्चों की पहचान को सुरक्षित और सटीक बनाने के लिए उठाया गया है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस अपडेट को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।