जींद (नेहा): हरियाणा में अपराध और रंगदारी के मामलों में बढ़ोतरी के बीच जींद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता और प्रमुख अस्पताल संचालक अशोक मलिक को कुख्यात रोहित गोदारा गैंग की ओर से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की धमकी मिली है। अस्पताल संचालक के अनुसार, उन्हें व्हाट्सएप के जरिए संदेश भेजा गया, जिसमें रकम न देने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई है।
उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जींद एसपी ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है। मलिक ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की सुरक्षा की बात करती है, लेकिन हरियाणा में अपराधी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं।


