नई दिल्ली (नेहा): कोलकाता में IPAC छापों से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सुनवाई शुरू हो गई है। ED ने ममता और पश्चिम बंगाल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ CBI जांच की मांग की है।
जस्टिस पीके मिश्रा और विपुल पंचोली की बेंच दलीलें सुन रही है। सुनवाई से पहले ED ने सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की। इसमें बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार को निलंबित करने की मांग की गई है।
ED ने बंगाल पुलिस पर जांच के दौरान गलत आचरण और मदद न करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय एजेंसी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और गृह मंत्रालय को बंगाल पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दे।


