किश्तवाड़ (नेहा): देशभर में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले हिमाचल के शिमला में बादल फटा और अब जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है। इस आपदा में 12 लोगों की मौत हो गई।
सभी के शव बरामद कर लिए गए है। बादल फटने की यह घटना जिस जगह पर हुई, वहां लंगर चल रहा था। बादल फटते ही वहां पर पानी तेजी के साथ आया, जिसकी चपेट में वहां मौजूद लोग आ गए। रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।