बुलंदशहर (नेहा): अरनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर गांव घटाल के निकट श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली सवार 9 लोगों की मौत हो गई।
वहीं करीब 50 लोग घायल हो गए। घायलों को नगर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर जिलाधिकारी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर गालों का हालचाल जानते घटना की जानकारी जुटाई।
कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर करीब 60 श्रद्धालु राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गोगामड़ी में जहारवीर बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
रविवार रात को करीब दो बजे जब वह अरनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-34 पर गांव घटाल के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई।
हादसे में सभी श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीर एकत्र हो गए। उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को मुनि के सामुदायिक अस्पताल, जटिया अस्पताल, अलीगढ़ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।