बिहार (पायल): बिहार के जमुई जिले में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सोनो-झाझा एनएच-333 पर पंचपहाड़ी लोहा मोड़ के पास का है। मृतकों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के कोदवारी निवासी अंकित कुमार (20 वर्षीय) और झाझा थाना क्षेत्र के अंबा निवासी मनीष कुमार (22 वर्षीय) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक से सोनो गए हुए थे। वहां से लौटने के दौरान सोनो-झाझा एनएच-333 पर पंचपहाड़ी लोहा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं, इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। घायल युवक की पहचान अंबा निवासी कपिलदेव यादव के बेटे दीपक कुमार (22) गंभीर रूप में हुई है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


