ऊना (राघव): चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर कुटलैहड़ के ख्वाजा (बसाल) में एक बार्बर की दुकान पर बाल सैट कर रहे युवक की दिन-दिहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राकेश उर्फ गग्गी जट्ट (27) निवासी अरनियाला अप्पर के रूप में हुई है। मृतक वाइन कांट्रेक्टर के पास कार्यरत था। घटना उस समय हुई जब रविवार को गग्गी को एक खेल टूर्नामैंट में अतिथि के तौर पर बुलाया गया था।
वहां जाने के लिए वह अपने कुछ साथियों सहित निकला तो रास्ते में ख्वाजा में एक बार्बर की दुकान पर वह अपने साथियों के साथ बाल सैट करने के लिए रुक गया। इस दौरान एक बाइक पर सवार 2 युवक हैल्मेट पहने दुकान के अंदर आए। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बाइक सवार ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान गग्गी के गले, कंधे और जांघ में 3 गोलियां लगीं, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गोलियां चलती देख दुकान में मौजूद गग्गी के साथी और दुकानदार सहित शेव करवाने के लिए बैठा व्यक्ति भी भाग निकला। शूटर वहां से निकल गए और रास्ते में उन्होंने 2 हवाई फायर भी किए।
दुकानदार और शेव करवाने बैठे व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि गग्गी पहले भी अपने साथियों के साथ दुकान पर आता रहता था और खुद ही वह लोग अपने बाल सैट करते रहते थे। रविवार को भी वह आया जिसके चलते कुछ अटपटा नहीं लगा।गोलियां चलीं और एक गोली सीधे दीवार पर टंगे शीशे पर लगी जिससे वह भी टूट गया। जान बचाने के लिए सभी दौड़ पड़े और हमलावरों के जाने के बाद दुकान पर आए और गग्गी को उसके साथी गाड़ी में डालकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅ. कर्ण सांख्यान ने चैकअप के बाद उसे मृत करार दे दिया। घटना के बाद मौके पर और अस्पताल में काफी भीड़ जुट गई।