नई दिल्ली (नेहा): झाड़ियों से मिले 22 वर्षीय विवाहिता के शव की जांच के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, पत्नी रितिका के अफेयर से दुखी होकर उसके पति साहिल ने ही तेजधार हथियार से उसका गला रेत कर हत्या की थी।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने पहले अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। फिर खुद ही अपनी पत्नी के मोबाइल की लोकेशन ठंडी सड़क पर झाड़ियों में आने की बात पुलिस को बताई। आरोपी पुलिस टीम को साथ ले गया और अपनी पत्नी का शव बरामद करवाया था। शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। थाना कैनाल में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने जांच शुरू की तो सबसे पहले मृतका के पति साहिल से पूछताछ की। पूछताछ में साहिल ने अपने परिजनों और पुलिस के बड़े अधिकारियों के सामने पूरा जुर्म कबूल कर लिया। सूत्र बताते है कि आरोपी अपनी पत्नी के अफेयर को लेकर दुखी था. जिस कारण उसने हत्या को अंजाम दिया और हत्याकांड से बचने के लिए पूरा आरोप पत्नी के प्रेमी पर लगाने का प्रयास किया था। अब पुलिस आरोपी पति साहिल की गिरफ्तारी डालकर उसे अदालत में पेश करेगी, वहीं आरोपी से हथियार को बरामद करवाएगी।


