नई दिल्ली (नेहा): महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है और इसके लिए सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। अब आईसीसी ने महिला विश्व कप 2025 के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिसमें पहली बार सिर्फ महिला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा की है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पहली महिला मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी 4 सदस्यीय मैच रेफरी पैनल का हिस्सा होंगी। आईसीसी ने कहा कि क्लेयर पोलोसेक, जैकलीन विलियम्स और सू रेडफर्न की तिकड़ी अपने तीसरे महिला विश्व कप में अंपायरिंग करेगी। लॉरेन एजेनबैग और किम कॉटन दूसरी बार विश्व कप का हिस्सा होंगी। अंपायरिंग पैनल में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वृंदा राठी, एन जननी और गायत्री वेणुगोपालन को भी जगह मिली है।
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि मैच अधिकारियों के पैनल में सिर्फ महिला अधिकारियों का शामिल होना ना केवल एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि क्रिकेट में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह अवसर और सार्थक रोल मॉडल बनने के बारे में है, जो भावी पीढ़ियों को प्रेरित कर सकें। मैच रेफरी: ट्रूडी एंडरसन, शैंड्रे फ्रिट्ज, जीएस लक्ष्मी, मिशेल परेरा। अंपायर: लॉरेन एजेनबैग, कैंडेस ला बोर्डे, किम कॉटन, सारा दंबनेवाना, शथिरा जाकिर जेसी, केरिन क्लास्टे, जननी एन, निमाली परेरा, क्लेयर पोलोसाक, वृंदा राठी, सू रेडफर्न, एलोइस शेरिडन, गायत्री वेणुगोपालन, जैकलीन विलियम्स।
महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना को मिली है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया की निगाहें बेहतरीन शुरुआत करने पर होंगी। भारतीय टीम अभी तक एक बार भी महिला वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। अब घरेलू धरती पर भारतीय टीम ये सूखा खत्म करना चाहेगी।