नई दिल्ली (नेहा): लद्दाख के मुद्दों को लेकर बुधवार को बड़ी बैठक होगी। ये बैठक गृह मंत्रालय और लद्दाख संगठनों के बीच सुबह 11 बजे होगी, जिसमें लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल अलायंस भाग लेंगे। इसमें दोनों संगठनों के तीन-तीन प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में संविधान की छठी अनुसूची को लागू करने के साथ ही सोनम वांगचुक और अन्य लद्दाखियों की रिहाई का मुद्दा उठने की संभावना है।
गृह मंत्रालय के साथ सब कमेटी की बैठक करने के लिए लेह एपेक्स बॉडी व कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। लेह एपेक्स बाडी से इस बैठक में अध्यक्ष व पूर्व सांसद थुप्स्तन छिवांग के साथ सह अध्यक्ष छेरिंग दोरजे व अशरफ हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस की ओर से बैठक में असगर अली करबलई, कमर अली अखून व सज्जाद कारगिली हिस्सा लेंगे।
लद्दाख के सांसद हाजी हनीफा जान व दोनों संगठनों की पैरवी करने वाले वकील हाजी मुस्तफा भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बता दें किलद्दाख के लिए राज्य का दर्जा और इसे छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था। इसके 2 दिन बाद यानी 26 सितंबर को सोनम वांगचुक को एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया था।