लखनऊ (राघव): लोकसभा के मानसून सत्र का 17वां दिन मंगलवार को भी विपक्षी हंगामे की भेंट चढ़ गया। बिहार SIR पर चर्चा की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष लगातार शोर-शराबा कर रहा है।
योगी के बयान पर डिंपल यादव का तीखा पलटवार:
सपा नेता डिंपल यादव ने सीएम योगी के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा- “अगर हम सीएम का इतिहास निकालकर देखेंगे, तो खुद पता चल जाएगा कि सच्चाई क्या है।” दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी विधानसभा में कहा था- “सपा और लोकतंत्र नदी के दो छोर हैं। उनका लोकतंत्र में विश्वास केवल दिखावा है। संभल में सपा ने जो नकारात्मकता फैलाई, हम आज उसे सुधार रहे हैं।”
वहीं फतेहपुर के मकबरे पर भगवा झंडा फहराने के मामले ने सियासत को और गरमा दिया है। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- “भाजपा ने देश में नफरत का माहौल बना दिया है, खासकर यूपी में खुली छूट दी गई है कि मुसलमानों से जुड़े किसी भी ऐतिहासिक स्थल पर दावा कर सकते हैं। यह सब पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही।
अगर हमलावर मुस्लिम समाज से होते, तो नतीजे अलग होते। राजनीतिक विचारधारा और धर्म के इशारे पर कानून का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह मुसलमानों के खिलाफ नफरत और अत्याचार की एक कोशिश है। ऐसा लग रहा है जैसे 1992 की घटनाएं लौट रही हों।”