संभल (राघव): एक अफवाह कितनी खतरनाक हो सकती है। इसका नजारा यूपी के संभल में देखने को मिला। जहां उग्र भीड़ ने बिना कुछ सोचे-समझे कांवड़ यात्रा देखने आए अनुसूचित जाति के दो युवकों को चोर समझकर पीट दिया। यहां तक कि दोनों को खंभे से बांधकर बुरी तरह मारा गया। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने दर्जनभर लोगों पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
ये मामला नखासा थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रजनीश कुमार ने बताया कि घटना 22 जुलाई को उस समय हुई, जब नाहर ढेर गांव का रहने वाला 20 साल का सुंदर अपने रिश्तेदार सन्नी के साथ संभल में कांवड़ यात्रा देखने गया था। रास्ते में बढ़ई वाली बस्ती गांव में कुछ लोगों ने दोनों युवकों को चोर होने के संदेह में पकड़ लिया और खंभे से बांध कर बुरी तरह पीटा। इससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलने पर परिजन दोनों को लेकर अस्पताल भागे। जहां युवकों का इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की मां की शिकायत पर पांच लोगों को नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 191(2) (दंगा करना), 190 (अवैध तरीके से भीड़ जुटाना), 127(2) (गलत तरीके से बंधक बनाना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 351(2) (आपराधिक धमकी) एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उधर, अलीगढ़ में सावन के तीसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। इसमें एक-एक कंपनी पीएसी व आरएएफ तैनात की गई है। ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक टीम सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। वहीं, यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्ट रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।