नई दिल्ली (नेहा): भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार को होने जा रहा है। भारतीय सरजमीं पर यह भारत वेस्टइंडीज के बीच आठ साल में खेला जाने वाला यह पहला टेस्ट मैच है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2002 के बाद से अबतक कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। इस दौरान दोनों के बीच खेले गए 25 टेस्ट मैच में से 15 में टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं 10 मैच ड्रॉ समाप्त हुए हैं। विंडीज की टीम एक भी टेस्ट मैच इस दौरान नहीं जीत सकी। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की कमान रोस्टन चेज के हाथों में है। मैच में टॉस की भूमिका खास रहने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है। भारत और वेस्टइंडीज के दो मैच की सीरीज का पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीजके बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार 2 अक्तूबर 2025 से 6 अक्तूबर 2025 के बीच खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयनुसार सुबह 9:30 AM बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 9.00 AM बजे होगा। शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।