नई दिल्ली (नेहा): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का एलान कर दिया है। साथ ही ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की भी घोषणा की गई। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, बीसीसीआई ने उनके रेड बॉल क्रिकेट से लंबे ब्रेक पर भी अपडेट दिया। बीसीसीआई ने बताया कि श्रेयस अगले 6 महीने रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहेंगे और सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस करेंगे।
दरअसल, बीसीसीआई ने एक्स पर ट्वीट कर ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम और ईरानी कप के लिए शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का एलान किया। इंडिया-ए टीम अपने मैच 30 सितंबर से कानपुर में खेलेगी, जबकि ईरानी कप रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चैंपियन विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच 1 अक्तूबर से नागपुर में मैच खेला जाएगा। इंडिया-ए टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास है, जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया (ईरानी कप) के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है।
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई (BCCI) को सूचित किया है कि वह अगले छह महीने तक रेड-बॉल (टेस्ट क्रिकेट) से दूर रहेंगे। इंग्लैंड में उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी और वह अच्छी तरह रिकवर भी कर चुके थे, लेकिन लंबे फॉर्मेट में खेलने के दौरान उन्हें दोबारा स्पाज्म और जकड़न की समस्या हुई। अय्यर इस समय को अपनी फिटनेस, स्टैमिना और बॉडी रेजिलिएंस बनाने के लिए करना चाहते हैं। इसी वजह से उन्हें ईरानी कप के लिए नहीं चुना गया।