नई दिल्ली (राघव): एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में मंगलवार को भारतीय हॉकी टीम का सामना चीन से हुआ। भारत ने 1-0 से चीन को हराकर 5वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले सोमवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने कोरिया को 4-1 से मात दी थी। साथ ही पहले सेमीफाइनल में चीन ने पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में हराया था। टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारने वाली भारतीय टीम फाइनल में भी विजयी रही।