नई दिल्ली (नेहा): भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को एक बार फिर मुकाबला खेला जाना है। हाल ही में एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमों के बीच तीन बार मुकाबला खेला गया था। पहले ग्रुप स्टेज फिर सुपर 4 और फाइनल में दोनों टीमें भिड़ी थी। वहीं अब महिला टीमों के बीच मुकाबला खेला जाना है। एक महीने के अंदर ही चौथी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। आइए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब और कहां खेला जाएगा।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच 5 अक्टूबर रविवार को कोलोंबो में मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2025 का ये छठा मुकाबला होगा। हालांकि एशिया कप 2025 में पुरुषों की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई थी। अब देखना ये है कि क्या महिला भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करेगी और जीत का चौका लगा पाएगी।