बरेली (नेहा): आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई हिंसा पर लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री के सख्त रुख दिखाते ही बरेली पुलिस न कार्रवाई तेज कर दी है। जिला प्रशासन ने बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है सुबह एक कार्यक्रम में सीएम ने बरेली हिंसा पर कहा था कि कि मौलाना भूल गया कि यूपी में किसकी सरकार है। ऐसा सबक सिखाएंगे कि हिंसा करने से पहले 100 बार सोचेंगे। इसके कुछ देर बाद ही शनिवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 40 से ज्यादा को हिरासत में लेकर पूछताछ पुलिस कर रही है।
अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भिजवा दिया। मौलाना की गिरफ्तारी के बाद एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई। बीएसएनएल बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के जीएम पंकज पोरवाल ने इसकी पुष्टि की है।