सांबा (नेहा): बारिश ने जिला सांबा के सुंब ब्लाक की सुंब सुंब मार्केट की बदहाल जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। बाजार में नाली नहीं होने के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं और पूरा इलाका मानो किसी नदी या तालाब में तब्दील हो गया।
स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापार प्रभावित हुआ और लोगों को कीचड़ व गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाया है।