जम्मू (नेहा): जम्मू पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गजानसू इलाके से एक बांग्लादेशी नागरिक को काबू किया है। पकड़े गए एक बांग्लादेशी नागरिक को बीपीपी गजानसू (थाना कनाचक) के हवाले कर दिया है।
व्यक्ति की पहचान शरीफुल इस्लाम भुइयां (उम्र 19 वर्ष) पुत्र मोजिबुल हक भुइयां निवासी आद्रा, जिला कोमिला, बांग्लादेश के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और मामले की जांच की जा रही है।


