मुंबई (राघव): सारा अली खान आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी सौतेली मां और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। करीना का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सैफ अली खान, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा अली खान। यह तुम्हारा अब तक का सबसे बेहतरीन जन्मदिन हो। ढेर सारा प्यार। वहीं, एक्ट्रेस का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर यूजर्स भी कमेंट्स कर रहे हैं।
बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी। हालांकि, दोनों ने 2004 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक के बाद उनके दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की कस्टडी अमृता सिंह को मिली। इसके बावजूद सैफ अली खान हमेशा अपने बच्चों के बेहद करीब रहे हैं और उनके साथ मजबूत रिश्ता बनाए रखा है।