गौरीकुंड (नेहा): विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शुभ लग्नानुसार खोले गए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उनकी पत्नी गीता धामी मौजूद रहे। सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम सम्पन्न हुई। आज सुबह 7 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान से केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। जिसके बाद ग्रीष्मकाल के छह माह तक यहीं पर बाबा केदार की नित्य पूजा अर्चना संपन्न होंगी। वहीं गुरुवार को केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर अपने धाम पहुंची। बद्री-केदार मंदिर समिति ने कपाट खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी।
गत 28 अप्रैल को शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदार बाबा की चल विग्रह डोली केदारपुरी के लिए रवाना हुई थी। प्रथम पड़ाव के लिए गुप्तकाशी, दूसरे पड़ाव के लिए फाटा एवं तीसरे पड़ाव रविवार को गौरीकुंड पहुंची थी। गुरुवार को सुबह 8 बजे मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने केदार बाबा की पंचमुखी डोली की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाया। इस दौरान वहां उपस्थित भक्तों ने बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जिसके बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली भक्तों के जयकारों एवं 6 ग्रेनेडियर आर्मी रेजीमेंट की बैंड धुनों के साथ अपने धाम को रवाना हुई। बाबा केदार की डोली ने भीमबली, जंगलचट्टी, लिनचोली होते हुए दोपहर बाद बाबा केदारनाथ धाम पहुंची। जहां मंदिर समिति के कर्मचारी एवं प्रशासन अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य पुजारी केदारनाथ बागेश लिंग, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे, बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक युद्धवीर पुष्पवान, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहित, वेदपाठी एवं भक्त मौजूद थे। रुद्रप्रयाग: केदारनाथ समेत पूरे जनपद में झमाझम बारिश एवं ओलावृष्टि होने से मौसम ठंडा हो गया। जिससे जनपद के निचले इलाकों में बारिश से होने लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। गुरूवार को जनपद में सुबह के समय मौसम साफ होने के साथ ही तेज धूप खिली थी। दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लगे। जिला मुख्यालय समेत पूरे जनपद में तेज हवाओं के साथ ही देर शाम को ओलावृष्टि एवं तेज बारिश शुरू हो गई। जो लगभग एक घंटे तक जारी रही। जबकि केदारनाथ धाम में दोहपर तीन दो बजे से बारिश शुरू होने से मौसम ठंडा हो गया। जनपद में झमाझम बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली।