नई दिल्ली (राघव): 27 साल की काइली जेनर फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। वह एक बिजनेस वुमन होने के साथ-साथ सोशलाइट भी हैं, जिनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए उनके फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं। किम कदार्शियन और क्लोई कदार्शियन की स्टेप सिस्टर अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। उनकी डेटिंग हिस्ट्री काफी दिलचस्प रही है। कैनेडियन रैपर ड्रेक से छह साल पहले अलग होने के बाद कुछ समय तक काइली ने किसी को भी डेट नहीं किया। हालांकि, साल 2023 में उन्होंने सीक्रेटली अमेरिकन एक्टर को डेट करना शुरू किया, जिसका खुलासा उन्होंने साल 2025 में एक इवेंट के दौरान खास अंदाज में किया है। कौन हैं ये एक्टर जिसने काइली के दिल में दोबारा दी है दस्तक, चलिए जानते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, काइली जेनर हाल ही में रोम में डेविड डी डोनाटेलो अवॉर्ड्स (David Di Donatello Awards) का हिस्सा बनीं। इस दौरान काइली ने रेड कारपेट पर अमेरिकन एक्टर टिमोथी चालमेट के साथ ग्रैंड एंट्री ली। वैसे तो पहले भी दोनों की कई तस्वीरें सामने आ चुकी है, लेकिन ये पहली बार था जब दोनों साथ में ऑफिशियल रूप से आए। रेड कारपेट पर दोनों के बीच काफी क्लोजनेस देखने को मिली। एक तरफ जहां ये कपल एक-दूसरे की आंखों में डूबा दिखा, तो वहीं दूसरी तरफ एक पल के लिए भी मीडिया के सामने उन्होंने एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा। इस दौरान काइली जेनर ब्लैक रंग की बॉडीकॉन डीपनेक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं, तो वहीं उन्हें कॉम्प्लीमेंट करते हुए टिमोथी चालमेट भी रंग के वैल्वेट ब्लेजर में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ट्विन करते हुए नजर आए।