मधुबन (नेहा): बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आज 14 नवंबर 2025 को आ गया है। बिहार की मधुबन सीट पर सभी 23 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इस सीट पर बीजेपी के राणा रणधीर ने जीत दर्ज की है। राष्ट्रीय जनता दल की संध्या रानी दूसरे नंबर पर रही हैं।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राणा रणधीर को 86002 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी की संध्या रानी को 80510 मत मिले। संध्या रानी को करीब पांच वोटों से हार का सामना करना पड़ा।


