कोलकाता (नेहा): तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर विवादों में हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर एक विवादास्पद बयान दिया है। मोइत्रा ने कहा कि अगर अमित शाह बांग्लादेशी घुसपैठ को नहीं रोक पाते हैं, तो उनका सिर काटकर प्रधानमंत्री की टेबल पर रख देना चाहिए। उनके इस बयान से सियासी माहौल गरमा गया है। पहले भी मोइत्रा कई विवादों में रह चुकी हैं। इनमें संसद में अपशब्दों का इस्तेमाल, जैन समुदाय पर टिप्पणी, पूर्व चीफ जस्टिस पर टिप्पणी, मां काली पर विवाद, विधान पर बयान और कैश-फॉर-क्वेरी विवाद शामिल हैं।
महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है। यह सीधे तौर पर गृह मंत्री की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले से घुसपैठ पर बोल रहे थे, तो उस वक्त पहली पंक्ति में बैठकर गृहमंत्री ताली बजा रहे थे। मोइत्रा का कहना है कि गृह मंत्रालय देश की रक्षा करने में नाकाम रहा है। इसलिए गृह मंत्री का सिर काटकर प्रधानमंत्री की टेबल पर रख देना चाहिए।