नई दिल्ली (नेहा): भारतीय इक्विटी इंडेक्स 13 अक्टूबर को निगेटिव नोट पर बंद हुआ और निफ्टी 25,250 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 173.77 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,327.05 पर और निफ्टी 58 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,227.35 पर बंद हुआ। आज लगभग 1619 शेयरों में तेजी आई। 2478 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मेटल, टेलीकॉम, आईटी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी के बीच गिरावट देखने को मिली है।
टाटा मोटर्स, इंफोसिस, विप्रो, नेस्ले और एचयूएल आज निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। जबकि भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी नीचे बंद हुए।