मोहाली (नेहा): पंजाब के मोहाली जिले के इंडस्ट्रियल एरिया फेस-9 में आज सुबह एक भीषण धमाका हुआ है। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि जबकि 3 लोग घायल हो गए हो चुकी है। प्रशासन ने मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई है।
जानकारी के मुताबिक, धमाके की आवाज़ काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद मौके पर बचाव दल और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
धमाके का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में इंडस्ट्रियल यूनिट में किसी रसायन या गैस से हुए विस्फोट की संभावना जताई जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।