नई दिल्ली (नेहा): निमिषा प्रिया मामले पर विदेश मंत्रालय (MEA) ने अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। मंत्रालय ने कहा है कि यह एक संवेदनशील मामला है और भारत सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है। विदेशी मित्र राष्ट्रों से भी संपर्क जारी है।
MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘यह एक संवेदनशील मामला है। भारत सरकार लगातार हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। हमारे प्रयासों से सजा पर अमल को टाल दिया गया है। हम लगातार नजर बनाए हुए हैं और कुछ मित्र देशों के साथ भी संपर्क में हैं।