नई दिल्ली (नेहा): इस बार की कांवड़ व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। कांवड़ मार्ग पर यात्रा जारी रहने तक मीट की दुकानें बंद रखने का दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया है। कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि वैध व अवैध सभी दुकानें बंद रहेंगी, किसी ने दुकान खोलने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। दिल्ली की भाजपा सरकार 27 साल बाद कांवडि़याें की सेवा करेगी। सरकार कांवड़ियों को सेवा उपलब्ध कराने के लिए तिजोरी खोल चुकी है।
जगह जगह दिल्ली की सीमाओं पर भव्य स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं, कांवड़ियों का फूलाें से स्वागत किया जाएगा। आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता प्रतिदिन के इंतजामों की रिपोर्ट लेंगी और-कांवड़ आयोजन समिति के अध्यक्ष बनाए गए मंत्री कपिल मिश्रा प्रतिदिन कांवड़ शिविरों का दौरा करेंगे। इस बार की कांवड़ यात्रा भव्य तरीके से होगी। मुख्यमंत्री रेखा शिविरों का उद्घाटन करने के साथ ही बीच-बीच में शिविरों के दौरा करती रहेंगी। अन्य मंत्री भी इस दौरान सक्रिय रहेंगे, जल्द ही उनके दौरे के कार्यक्रम निर्धारित हाेने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जिला प्रशासन से लेकर पुलिस तक को सख्त निर्देश दिए हैं कि आयोजन में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। दिल्ली सरकार ने सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों (कांवड़ियों) के स्वागत, सुरक्षा एवं सेवा के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। इसी क्रम में बुधवार को दिल्ली के संस्कृति, पर्यटन और विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने करोलबाग, कश्मीरी गेट से लेकर यमुनापार के विभिन्न स्थलों का बुधवार को निरीक्षण किया जहां से सावन के महीने में हर वर्ष बड़ी संख्या में कांवड़िये गुजरते हैं।
मिश्रा ने सड़कों पर ट्रैफिक की स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि यातायात की रफ्तार धीमी किए बिना कांवड़ यात्रा निर्बाध रूप से संपन्न होनी चाहिए। कहा कि नगर निगम की सहायता से इन सभी के स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही हैं। मंत्री मिश्रा की अध्यक्षता में बनाई गई समिति में दिल्ली के चार विधायक अनिल शर्मा, तिलक राम गुप्ता, संजय गोयल व प्रदुम्न राजपूत को समिति का सदस्य बनाया गया है। मंत्री के साथ दौरे में इन सदस्यों के साथ महापौर राजा इकबाल सिंह और विधायक अजय महावर भी मौजूद थे।