नई दिल्ली (नेहा): दुनिया के सबसे मशहूर डांसर में से एक माइकल जैक्सन की बायोपिक ‘माइकल’ का टीजर रिलीज हो गया है। 06 नवंबर को रिलीज हुए इस टीजर में उनका किरदार जाफर जैक्सन निभा रहे हैं। जाफर जैक्सन, माइकल जैक्सन से सगे भतीजे हैं। इस बायोपिक में कोलमैन डोमिंगो, निया लॉन्ग और माइल्स टेलर जैसे कलाकार अदाकारी करते नजर आएंगे।
एक मिनट लंबे टीजर में माइकल जैक्सन की झलक देखने को मिलती है। क्विंस जोन्स रिकॉर्डिंग स्टूडियो में माइकल जैक्सन के साथ हैं। टीजर में माइकल जैक्सन की पूरी जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जाता है। दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘माइकल’ का निर्देशन एंटोनी फुक्वा ने किया है। इसके लेखक जॉन लोगन हैं।


