मुंबई (राघव): अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ को रिलीज हुए 23 दिन हो चुके हैं और अब भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। फिल्म की जबरदस्त सफलता ने पूरी इंडस्ट्री को हैरानी में डाल दिया है। सैयारा अब तक 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इस बीच सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म की सक्सेस पार्टी दी, जिसकी तस्वीरें अहान पांडे की मां डियाने पांडे ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और ये तस्वीरें अब खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसकी वजह हैं फिल्म के लीड एक्टर्स अनीत पड्डा और अहान पांडे। तस्वीरों में दोनों की कोजी केमेस्ट्री देखकर इनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं।
सैयारा की सक्सेस पार्टी में निर्देशक मोहित सूरी की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री और डीजे उदिता गोस्वामी ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सैयारा की सक्सेस पार्टी में उदिता ने डीजे बनकर “जहर” के गाने “वो लम्हे” का रीमिक्स बजाकर लोगों में जोश भर दिया। उदिता की इस शानदार परफॉर्मेंस सहित डियाने ने पार्टी की खास झलकियां शेयर की हैं, जिसमें सभी को जश्न के मूड में देखा जा सकता है।
बीती रात सैयारा की सक्सेस पार्टी से डियाने ने अनीत और अहान के भी कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों को साथ में एंजॉय करते, केक काटते देखा जा सकता है। कुछ वीडियोज में दोनों को साथ में डांस करते देखा जा सकता है तो कहीं कोजी मोमेंट्स शेयर करते नजर आए। इन तस्वीरों और वीडियोज को देखने के बाद दोनों के फैंस बेहद खुश हैं। कई का कहना है कि दोनों ऑन स्क्रीन ही नहीं ऑफ स्क्रीन भी काफी अच्छे लगते हैं। दोनों की डेटिंग के भी चर्चे शुरू हो गए हैं। फैंस को दोनों की केमेस्ट्री बेहद पसंद आ रही है।