नई दिल्ली (नेहा): एलन मस्क को बिजनेस की दुनिया के सबसे तेज दिमाग वालों में गिना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो किसे सबसे तेज मानते हैं? टेस्ला प्रमुख मस्क 2 लोगों को सबसे स्मार्ट मानते हैं। उन्होंने एक पॉडकास्ट में यह बात कही। वर्डिक्ट विद टेड क्रूज नाम के पॉडकास्ट में उन्होंने लैरी एलिसन, जेफ बेजोस और लैरी पेज को दुनिया के सबसे स्मार्ट व्यक्ति बताया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लैरी एलिसन ओरेकल के सह-संस्थापक हैं, जेफ बेजोस अमेजन के संस्थापक हैं और लैरी पेज ने गूगल की संस्थापना की है।
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी राय रखते हुए कहा कि ओरेकल के सह-संस्थापक लारी एलिसन सबसे स्मार्ट व्यक्तियों में से एक हैं। एक रिपब्लिकन सीनेटर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कि वह किस सीईओ को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं या अब तक का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति कौन है, मस्क ने कहा, “लारी एलिसन बहुत स्मार्ट हैं। मैं कहूंगा कि वह सबसे स्मार्ट लोगों में से एक हैं।”