नागपुर (नेहा): केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी शनिवार रात को आई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध उमेश राउत को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी नशे में धुत एक व्यक्ति ने दी थी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
शनिवार की रात नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी। इस धमकी के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने गडकरी के महाल और वर्धा रोड स्थित दोनों घरों की तलाशी ली। हालांकि उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
कॉल के स्रोत की तलाश में तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से पुलिस को पता चला कि कॉल कोतवाली क्षेत्र में एक किराए के मकान से आई थी। पुलिस मौके पर पहुंची और उमेश राउत को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि हालांकि फोन उसके पास था, लेकिन उसने दावा किया कि उसके दोस्त ने कॉल किया था। दिलचस्प बात यह है कि दोनों नागपुर के मेडिकल चौक स्थित एक देशी शराब फैक्ट्री में काम करते हैं।
पुलिस उमेश राउत के दावे की विस्तार से जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इसके पीछे किसी आतंकी मकसद की आशंका नहीं है। फिर भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां बिना कोई जोखिम उठाए पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही हैं।