नई दिल्ली (नेहा): ‘जुगनुमा’ का प्रीमियर पर यारों की यारी देखने को मिली है। यहां मनोज बाजपेयी को देखते ही 2 धाकड़ एक्टर और 1 डायरेक्टर लपक कर पैर छूने के लिए दौड़े। इसका वीडियो वायरल हो रहा है और ये धाकड़ एक्टर-डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि सिनेमाई दुनिया में कला के सितारे हैं। डायरेक्टर जिन्हें लोग अनुराग कश्यप के नाम से जानते हैं। साथ ही इन दिनों एक्टिंग की दुनिया के स्टार बन चुके जयदीप अहलावत और विजय वर्मा ने भी मनोज बाजपेयी के पैर छुए। बता दें कि मनोज बाजपेयी की फिल्म जुगनुमा कल यानी 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस मौके पर यहां फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा था और उनके दोस्त भी यहां पहुंचे थे। मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप के बीच का रिश्ता बॉलीवुड जगत में जगजाहिर है।
उनके पेशेवर रिश्ते की शुरुआत 90 के दशक के अंत में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से हुई और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के साथ यह और भी मजबूत हुआ। पिछले साल ‘भैया जी’ के प्रमोशन के दौरान गलतफहमी की अफवाहों के बावजूद, बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर कही गई बातों को गलतफहमी बताया। हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अपने और अनुराग कश्यप के स्वभाव पर खुलकर बात की थी। जिसमें उन्होंने कहा, ‘अनुराग अपने दृढ़ विश्वास की वजह से इस मुकाम पर हैं। इस प्रक्रिया में उन्होंने कई दुश्मन बना लिए हैं।’ बाजपेयी ने निर्देशक के सफर की तारीफ करते हुए उनकी आपसी समझ और स्वभाव की भी सराहना की।