मुंबई (नेहा): अनुपम खेर कई सालों से काम कर रहे हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह अब भी रेंट वाले फ्लैट में ही रहते हैं। जी हां, इतने साल से काम करने के बाद जहां उनके पास लग्जरी अपार्टमेंट या घर होना था, वह रेंट वाले फ्लैट में रहते हैं। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।
दरअसल, द पावरफुल ह्यूमन्स पॉडकास्ट में अनुपम ने बताया कि क्यों वह रेंट वाले घर में रहते हैं। अनुपम बोले, ‘एक बार इंसान चला जाता है या मर जाता है और अगर उसकी प्रॉपर्टी रह गई हो तो उसके बाद ऐसे चांस होते हैं कि प्रॉपर्टी को लेकर हंगामे हों। पैसों को लेकर कम लड़ाई होती है। मैंने कई बूढ़े लोगों से बात की है और उन्होंने कई कहानियां बताई है। किसी को उनके बेटों ने निकाल दिया, किसी से जबरदस्ती प्रॉपर्टी साइन करवाई जाती है। हालांकि इस पर हमारे घर में बात नहीं होती है।’
अनुपम ने सिकंदर के सौतेले पिता होने के बारे में भी अपनी बात रखी और यह माना कि वह अपनी लाइफ को मैनेज करने से इनकार करते हैं। अनुपम ने आगे कहा, ‘सिकंदर मेरे सौतेले बेटे हैं। आज कल के बच्चे अपने पिता से कोई परमिशन नहीं लेते हैं कुछ करने से पहले। मैंने अपनी रियल लाइफ में पिता का किरदार कभी नहीं निभाया है। मैं सिकंदर के पास जाकर उसे नहीं बोलता कि बिजनेस को ऐसे हैंडल करना चाहिए। बच्चे इस पर निर्भर नहीं करते हैं और मेरे पिता ने भी कभी मुझे नहीं बताया कि क्या करना है। पैरेंट्स को अपने बच्चों को फ्रीडम देनी चाहिए ताकि वे अपने गलतियों से सीख सकें।’