रसलापुर (नेहा): पानीपत के रसलापुर गांव स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब फैक्ट्री का बॉयलर अचानक फट गया। इस हादसे में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
फैक्ट्री में एल्युमिनियम से संबंधित कार्य होता है। यहां हाई लेवल एल्युमिनियम कॉपिंग का इस्तेमाल किया जाता है। हादसे के वक्त मजदूर एल्युमिनियम का काम कर रहे थे, तभी अचानक बॉयलर फट गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में भी इसकी आवाज सुनाई दी और फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है कि आखिर यह हादसा किन कारणों से हुआ।