नई दिल्ली (राघव): मैंनचेस्टर में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथे टेस्ट के चौथे दिन एक समय ऐसा आ गया था कि भारत पर हार के बादल मंडराने लगे थे। वो तो केएल राहुल और शुभमन गिल की अटूट साझेदारी ने अभी तक टीम इंडिया को संभाला हुआ है। चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत (358) पर 311 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया का आगाज बेहद भयानक रहा। क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को आउट कर दो बड़े झटके दिए। उस समय ऐसा लग रहा था कि चौथे दिन ही भारत की पूरी टीम सिमट जाएगी, मगर केएल राहुल और शुभमन गिल के रहते हुए इंग्लैंड अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। मगर काम अभी खत्म नहीं हुआ है। पांचवें दिन का पूरा खेल बाकी है जिसमें अधिकतम 90 ओवर भारत को ओर खेलने हैं। केएल राहुल और शुभमन गिल के अलावा अन्य बल्लेबाजों को भी क्रीज पर खड़े होने की जिम्मेदारी उठानी होगी। ऐसे में सवाल यह है कि क्या ऋषभ पंत 5वें दिन बैटिंग करने उतरेंगे या नहीं?
बता दें, मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारत की पहली पारी के दौरान ऋषभ पंत के पैर पर क्रिस वोक्स की एक गेंद लगी थी। रिपोर्ट है कि पंत के पैर में फ्रेक्चर आ गया है। हालांकि वह जरूरत पड़ने पर दूसरे दिन बैटिंग करने जरूर उतरे और शानदार अर्धशतक जड़ा। मगर वह इस मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में भारत के बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने उनकी उपलब्धता पर जवाब दिया है।
भारतीय बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने खुलासा किया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। सीतांशु कोटक ने पुष्टि की है कि भारत को पांचवें दिन एक बार फिर पंत की सेवाओं की जरूरत होगी, इसलिए यह स्टार बल्लेबाज एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेगा।
कोटक ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे लगता है कि वह कल बल्लेबाजी करेंगे।” इसके अलावा, भारतीय बल्लेबाजी कोच ने कहा कि खिलाड़ियों को अंतिम दिन हर गेंद को उसकी योग्यता के अनुसार खेलना होगा और अनावश्यक जोखिम से बचना होगा। उन्होंने आगे कहा, “पहले से योजना न बनाएं। गेंद की योग्यता के अनुसार खेलें। अनावश्यक जोखिम से बचें। अगर आप पूरी तरह से तैयार हैं और फिर अनावश्यक जोखिम कम करते हैं, तो आउट होने का एकमात्र तरीका यह है कि गेंद पिच होने के बाद खराब व्यवहार करे या आपको कोई शानदार गेंद मिले। इन खिलाड़ियों में योग्यता है। उनमें वह करने की क्षमता है जो उन्होंने आज किया। ये सभी हर फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। हर कोई आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है। आपकी मानसिकता महत्वपूर्ण है। आपको स्थिति के अनुसार खेलने के लिए अपने दिमाग को ट्रेन करने की आवश्यकता है। इसमें कौशल से ज्यादा मानसिक प्रयास की आवश्यकता होती है।”