नई दिल्ली (नेहा): पतंजलि फूड्स ने अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। रिकॉर्ड डेट 13 नवंबर 2025 रखी गई है। यानी इस तारीख को शेयर रखने वाले निवेशकों को ही डिविडेंड मिलेगा। भारत में T+1 सेटलमेंट के कारण 13 नवंबर को खरीदे गए शेयर पर डिविडेंड नहीं मिलेगा। डिविडेंड का भुगतान 7 दिसंबर तक कर दिया जाएगा। कुल डिविडेंड राशि करीब 59.36 करोड़ रुपये होगी।
सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 67 फीसदी बढ़कर 516.69 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 308.58 करोड़ रुपये था। आय 20.9 फीसदी बढ़कर 9,798.80 करोड़ रुपये रही। EBITDA 19 फीसदी बढ़ा लेकिन मार्जिन थोड़ा घटकर 5.6 फीसदी रह गया।


