नई दिल्ली (राघव): हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ पर प्रधानमंत्री मोदी गहरा दुख जताया है। उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखकर हादसे पर शोक जताया और कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ से हुई जान-माल की हानि से काफी दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल हुए लोग शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ हों।