नई दिल्ली (नेहा): पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को कोलकाता के ऐतिहासिक फोर्ट विलियम पहुंचे। यहां उन्होंने 16वीं संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2025 (CCC) का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम 15 से 17 सितंबर तक चलेगा। इसका आयोजन पूर्वी कमान मुख्यालय में किया जा रहा है। इस साल की कॉन्फ्रेंस का थीम है- ‘ईयर ऑफ रिफॉर्म्स: ट्रांसफॉर्मिंग फॉर द फ्यूचर’। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी और नागरिक नेतृत्व एक साथ मिलकर भारत की सुरक्षा चुनौतियों पर गहन चर्चा करेंगे। इसमें सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं- थल सेना, नौसेना और वायु सेना- के प्रमुख भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में मौजूद हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार CCC सशस्त्र बलों का सबसे बड़ा विचार-मंथन मंच है, जहां रणनीतिक और वैचारिक स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं। इस सम्मेलन में भविष्य की युद्ध तकनीक, साइबर सुरक्षा, और सीमाओं की सुरक्षा जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श होने की संभावना है। यह मंच सेना, नौसेना और वायु सेना के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने और भारत की रक्षा क्षमताओं को और मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।