नई दिल्ली (नेहा): भारत एक बार फिर तकनीकी नवाचार और डिजिटल प्रगति का गवाह बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एशिया के सबसे बड़े टेलीकॉम और टेक्नोलॉजी इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्घाटन करेंगे। यह भव्य आयोजन 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका में होगा। हर साल आयोजित होने वाला यह सम्मेलन भारत के टेलीकॉम, टेक्नोलॉजी और डिजिटल इनोवेशन सेक्टर का सबसे बड़ा मंच माना जाता है, जहां देश-विदेश की अग्रणी कंपनियां, स्टार्टअप्स, और विशेषज्ञ नई तकनीकों को पेश करते हैं।
इस बार IMC का थीम है ‘Innovate to Transform’ (नवाचार से बदलाव), जिसका उद्देश्य है भारत को टेलीकॉम और डिजिटल टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनाना। इस मेगा इवेंट का आयोजन भारत सरकार के दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसका मकसद भारत की डिजिटल क्षमताओं और तकनीकी विकास को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है।