नई दिल्ली (नेहा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे दिल्ली के राय पिथौरा सांस्कृतिक परिसर में भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र पिपरहवा अवशेषों की ग्रैंड इंटरनेशनल एग्जीबिशन का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी का नाम ‘प्रकाश और कमल: जागृत व्यक्ति के अवशेष’ रखा गया है।
प्रधानमंत्री ने संस्कृति और बौद्ध धर्म में रुचि रखने वाले लोगों से इस प्रदर्शनी को देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक मौका है, क्योंकि पिपरहवा के ये अवशेष 100 साल से ज्यादा समय बाद भारत वापस लाए गए हैं।
इस प्रदर्शनी में एक सदी से ज्यादा समय बाद स्वदेश लौटे पिपरहवा के पवित्र अवशेष हैं। प्रदर्शनी में नई दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में सुरक्षित और कोलकाता के भारतीय संग्रहालय में संरक्षित पुरातात्विक सामग्री भी है। PM मोदी ने एग्जीबिशन से जुड़ी फोटो शेयर कीं।


