नई दिल्ली (नेहा): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के खिलाफ सख्त आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के महज पांच महीने बाद इस मैच को देखना उनका जमीर को गवारा नहीं करता।
एशिया कप 2025 का शेड्यूल तीन दिन पहले जारी हुआ, जिसमें 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला तय है। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर खास चर्चा के दौरान ओवैसी ने अपनी बात रखी।उन्होंने कहा, “जब पाकिस्तान के जहाज हमारे आसमान में नहीं आ सकते, उनकी कश्ती हमारे पानी में नहीं आ सकती, व्यापार बंद है, तो फिर क्रिकेट मैच कैसे खेल सकते हैं? हम कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, फिर भी आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलेंगे?”
ओवैसी ने जोर देकर कहा, “मेरा जमीर मुझे उस मैच को देखने की इजाजत नहीं देता।” ओवैसी ने लोकसभा में सवाल उठाया कि क्या सरकार में इतनी हिम्मत है कि वह उन 25 मृतकों के परिवारों से कहे कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया, अब आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच देखें?
उन्होंने कहा कि यह मुकाबला खेलना उन शहीदों की याद का अपमान है। बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय घोड़ा सवार मारे गए थे। जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर 100 से ज़्यादा आतंकियों को मार गिराया था।
एशिया कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होगा। दोनों टीमें सुपर फोर में भी भिड़ सकती हैं और अगर दोनों फाइनल तक पहुंचीं, तो तीसरा मुकाबला भी मुमकिन है। लेकिन विपक्ष का कहना है कि आतंकी हमले के बाद इतनी जल्दी क्रिकेट खेलना गलत है।