फिरोजपुर (नेहा): पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सलमान खान आगे आए हैं। उनकी फाउंडेशन ने बाढ़ राहत के लिए 5 किश्तियां भेजी है। आम आदमी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी और पंजाब टूरिज्म के चेयरमैन दीपक बाली ने बाढ़ प्रभावित फिरोजपुर गांव का दौरा किया और सलमान खान की एनजीओ द्वारा भेजी गई किश्तियां प्रशासन को सौंपी गई। इनमें 2 किश्तियां फिरोजपुर बॉर्डर पर जिला प्रशासन को सौंपी गई जबकि बाकी 2 किश्तियों को राज्य भर में रेस्क्यू ऑप्रेशन में इस्तेमाल किया जाएगा।
बाली ने यह भी कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद, सलमान खान की फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन हुसैनीवाला से लगी सीमा पर कई गांवों को गोद लेगी। गौरतलब है कि पंजाब में लगातार बारिश और बांधों के टूटने से आई बाढ़ ने अब तक भारी तबाही मचाई है। प्रशासन और सेना राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है, वहीं मदद के लिए कलाकारों का आगे आना पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो रहा है।