चमकौर साहिब (नेहा): श्री चमकौर साहिब के गांव जसदां के एक युवक की न्यूजीलैंड में सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी पहचान 46 वर्षीय संदीप सिंह जस्सण के रूप में हुई है। वह कुछ दिन पहले भारत आए थे।
जानकारी के मुताबिक, संदीप सिंह जस्सर रोजाना की तरह न्यूजीलैंड में काम पर जा रहे थे, तभी रास्ते में हुए सड़क हादसे ने उनकी जान ले ली। संदीप सिंह जस्सर की मौत की खबर जब गांव जस्सर और चमकौर साहिब में पहुंची तो इलाके का माहौल गमगीन हो गया।


