नवांशहर (नेहा): नवांशहर के गांव मला बेदियां के एक व्यक्ति की बुधवार को कनाडा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव मला बेदियां निवासी बिंद्र गरचा (48) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बिंद्र गरचा रोजी रोटी कमाने के लिए कुछ वर्ष पहले कनाडा गया था। वह वहां पर फोटोग्राफी करता था। बीते दिन कथित रूप से कुछ लोगों ने उसकी गोलियां मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया गया।
कनाडा की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं बिंद्र गरचा के पारिवारिक सदस्य भी संपर्क करने के प्रयास कर रहे हैं। बिंद्र की हत्या की सूचना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है।


